Hindi Kavita : "जीवन तो बहुत खूबसूरत है..l"

 

 #कविता





"जीवन तो बहुत खूबसूरत है..l"


जीवन तो बहुत खूबसूरत है..

बस  उसे देखने का नजरिया अच्छा होना चाहिए l

कल तो बीत गया.. 

बस आज में जिना आना चाहिए l


भविष्य की चिंता करके,

कुढत जिने में कोई मतलब नही..

आज में  ख़ुशी से जिना,

इसके इतनी अच्छी बात नही l


अपना हर एक करम,

भगवान को अर्पित करते चलो..

जो होगा अच्छा ही होगा,

सारा उसीको समर्पित करते चलो l


हम सब सृष्टी के रंगमंच पर,

कलाकार बनकर आए है..

अपना अपना पार्ट खतम होने पर,

एक दिन हम सबको वापस चले जाना है l


जनम लेते समय श्वास के साथ,

हमे एक शरीर भी मिलता है..

जिसे हम जीवनभर,

अपनी पहचान बनाकर चालते है l


वही शरीर मृत्यू के समय,

अपना साथ छोड देता है..

हम अकेले आए थे,

अकेलेही वापस चले जाते है l


यही जीवन कां अंतिम सत्य है,

बाकी जीवन तो बहुत खूबसूरत है..

बस उसे जिने का,

तरिका आना चाहिए l 


©सौ. सुचिता वाडेकर.. ✍🏻

टिप्पणी पोस्ट करा

0 टिप्पण्या